गुरुग्राम का यह वायरल वीडियो एक महिला ने बनाया है जो गाड़ी चला रही है. वीडियो में महिला बताती है कि कैब ड्राइवर की तबियत रास्ते में ही खराब हो गई जिस कारण उसे गाड़ी चलानी पड़ी.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला उबर कैब चलाती नजर आ रही है. महिला के कैब चलाने की वजह जानकर इंटरनेट यूजर्स उसके फैन हो गए हैं. दरअसल एक महिला अपने परिवार के साथ कैब से गुरुग्राम से अपने घर लौट रही थीं. इस बीच रास्ते में कैब ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई. ऐसे में महिला ने ड्राइवर को पीछे बैठाकर खुद गाड़ी ड्राइव की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं.
इस दौरान महिला एक वीडियो बनाती है और पूरी कहानी बताती है. वीडियो में कैब ड्राइवर भी पीछे की सीट पर बैठा नजर आता है. इंटरनेट पर वायरल इस क्लिप ने यूजर्स से व्यूज के साथ-साथ खूब प्रतिक्रिया भी बटोरी है. वीडियो में महिला लोगों से कह रही है कि सभी को गाड़ी चलाना आना चाहिए ताकी इमरजेंसी में परेशानी न हो. महिला ने बताया, “वह अपनी बेटी, दादी और मां के साथ गुरुग्राम से आ रही थी. इस बीच रास्ते में बहुत ट्रैफिक था और कैब ड्राइवर की तबीयत भी खराब हो गई, जिसकी वजह से उसे गाड़ी चलानी पड़ी.”
जाम में फंसे होने के दौरान महिला अपने फ्रंट कैमरे से वीडियो बनाते हुए ड्राइवर से उसका हाल-चाल भी पूछती नजर आती है. इस दौरान वह मजाक-मजाक में पीछे की सीट पर बैठे ड्राइवर से टोटल पैसे में 50-50 परसेंट मांगती हुई भी नजर आती है.

