ENTERTAINMENT : सलमान खान की ‘सिकंदर’ का एडवांस बुकिंग में नहीं चल रहा जादू, अब तक बिके बस इतने टिकट्स

0
55

सलमान खान जब भी ईद पर फिल्म लेकर आते हैं तो वो धमाल ही मचाती है. सलमान की ईद हमेशा शानदार रही है इसी वजह से ईद पर फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार रहता है. इस ईद पर सलमान खान सिकंदर लेकर आ रहे हैं. मगर सिकंदर को लेकर लोगों में वो बज नजर नहीं आ रहा है जिसकी उम्मीद लोग कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है उसके बाद से थोड़ी एक्साइटमेंट बढ़ी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और एडवांस बुकिंग में कुछ कमाल नहीं दिखा रही है.

सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसे ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. सलमान और एआर की जोड़ी के मिलकर कुछ कमाल करने की उम्मीद की जा रही है.सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हुए 2 दिन हो गए हैं. 25 मार्च से इसे शुरू कर दिया गया था. दो दिन में फिल्म ने बहुत ही कम टिकट बेचे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर के अब तक सिर्फ 97578 टिकट्स बिके हैं. जिससे 2.81 करोड़ की कमाई हुई है. अगर ब्लॉक सीट्स को शामिल कर दिया जाए तो ये कलेक्शन 7.74 करोड़ हो गया है. फिल्म रिलीज होने में अभी तीन दिन बाकी है. शायद तब तक सिकंदर ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर ले.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here