GAYA : गया में एएसआई ने खुद को गोली से उड़ाया, 40 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था जवान

0
98

गया स्थित पुलिस लाइन की घटना है. 40 वर्षीय जवान नीरज कुमार लखीसराय का रहने वाला था. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस जांच कर रही है.

गया पुलिस लाइन में गुरुवार (27 मार्च, 2025) की सुबह एक एएसआई ने खुद को गोली से उड़ा लिया. सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली मारकर उसने आत्महत्या कर ली. पूरी घटना गया पुलिस लाइन के बैरक नंबर दो के पास स्थित पार्क की है. एएसआई की पहचान 40 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में की गई है. डायल-112 में नीरज की तैनाती थी.

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब पुलिस के जवान मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क पहुंचे तो देखा कि एएसआई नीरज कुमार की कनपटी से खून निकल रहा है. जब तक लोग समझ पाते कुछ पता चला कि एएसआई की मौत हो चुकी है. एएसआई की ड्यूटी डायल-112 (गया के मुफस्सिल थाने में) में थी. मृतक जवान लखीसराय का रहने वाला था. 40 दिनों की छुट्टी के बाद वो ड्यूटी पर लौटा था. ज्वाइन करने के लिए पुलिस लाइन पहुंचा था लेकिन उसने इस तरह का कदम उठा लिया.

उधर घटनास्थल से सर्विस रिवॉल्वर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

इस पूरे मामले में गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. घटनास्थल को संरक्षित करते हुए एफएसएल और तकनीकी टीम को बुलाया गया है. इस संबंध में रामपुर थाना की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से गया के पुलिस महकमे में खलबली मची है. माना जा रहा है कि कुछ पारिवारिक विवाद में जवान ने यह कदम उठाया होगा. जांच और घर के लोगों से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here