NATIONAL : नागिन बनीं वायरल गर्ल मोनालिसा, ‘किसे ढूंढता है’ गाने पर बनाई रील, फैन बोले- ‘हम तो डर गए’

0
207

वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. उनका वीडियो आते ही छा जाता है. अब निगाहें फिल्म के गाने पर मोनालिसा का वीडियो सामने आया है.

महाकुंभ से कई लोग वायरल हुए हैं. उन्हीं में से एक मोनालिसा भी हैं जो हर जगह छा गई थीं. मोनालिसा की वीडियो इतने वायरल हो गए थे कि अब उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. कुंभ से वायरल होकर मोनालिसा एक्ट्रेस बनने जा रही हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म साइन कर ली है और जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.

मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार मोनालिसा का नागिन लुक देखने को मिला है. उन्होंने निगाहें के गाने पर रील बनाई है जिसे देखकर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में मोनालिसा निगाहें फिल्म के गाने किसे ढूंढता है पागल सपेरे पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. उनकी बड़ी-बड़ी आंखें बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्हें देखकर नागिन वाला लुक ही सबको याद आ रहा है. वीडियो में मोनालिसा ने ब्लू काजल और बिंदी लगाई हुई है. सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है. इस लुक में मोनालिसा किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं.उनके इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

मोनालिसा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या बात है एक दम झक्कास. एक ने लिखा- क्या लुक है मोनालिसा. एक मे लिखा- मैं तो डर गया, क्या परफॉर्मेंस है, मजा आ गया. मोनालिसा के वीडियो को हजारों लोग लाइक कर रहे हैं.

मोनालिसा सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा कई इवेंट्स में भी जा रही हैं. अब जिस भी इवेंट में मोनालिसा नजर आती हैं वहां पर उनका एक अलग ही अवतार होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here