पीड़िता को उस वक्त झटका लगा, जब रोहित ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रेमिका के साथ दूसरी शादी की तस्वीरें साझा कर दीं. इस घटना के बाद से रोहित ने सोनम का फोन उठाना भी बंद कर दिया.

उत्तर प्रदेश के महोबा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के एक महीने के अंदर ही पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और प्रेमिका का से साथ शादी कर ली. यही नहीं पति ने प्रेमिका के साथ शादी की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस घटना ने नई नवेली दुल्हन के साथ उसके परिजनों को भी झकझोर दिया है. पीड़िता अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई है.
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपयानापुरा में रहने वाली सोनम नामदेव ने बताया कि उसकी शादी 3 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के राजनगर तहसील क्षेत्र के अकौना गांव निवासी रोहित नामदेव के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद, सोनम अपने पिता के साथ 10 मार्च को महोबा आ गई थी. इसके बाद ससुराल पक्ष से कोई खबर न मिलने पर परिवार चिंतित हो गया. पीड़िता ने बताया कि उसने 14 मार्च को अपने पति रोहित से अंतिम बार बात की थी. लेकिन, उस दौरान भी उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसके बाद 17 मार्च को सोनम के लिए तब बड़ा झटका लगा, जब रोहित ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रेमिका के साथ दूसरी शादी की तस्वीरें साझा कर दीं. इस घटना के बाद से रोहित ने सोनम का फोन उठाना भी बंद कर दिया. पति की बेवफाई और धोखाधड़ी से आहत सोनम ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे. लेकिन उसे वहां से कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला. इसके बाद जब वो यूपी आई तो उसने यहां भी पुलिस से गुहार लगाई लेकिन, यहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई.
मामला दो राज्यों के बीच होने की वजह से पीड़िता को दोनों तरफ से न्याय नहीं मिल पा रहा है. सोनम ने कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकारी इस मामले में उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज करने की सलाह दे रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश में मामला दर्ज कराने की बात कह रही है. इस कानूनी दांव-पेच में उलझी नवविवाहिता दर-दर भटकने को मजबूर है. तंग आकर पीड़िता ने महोबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले पर महिला अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने इसे महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला बताया. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी सरकार के तमाम दावों के बावजूद महिलाओं के शोषण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.


