MUMBAI : ‘अंधा है क्या’ बोलने पर दो लड़कों ने शख्स को डंडे से बुरी तरह पीटा, पुलिस ने उठाया ये कदम

0
87

मुंबई में ‘अंधा है क्या, दिखाई नहीं देता है’ बोलने पर दो लोगों ने एक 33 वर्षीय शख्स को डंडे से बुरी तरह पीटा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुंबई के गोवंडी न्यू गौतमनगर इलाके में मामूली सी बात पर दो लोगों ने मिलकर एक 33 वर्षीय शख्स को डंडे से बुरी तरह पीटा है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. जानकारी के अनुसार पीड़ित ने आरोपी को ‘अंधा है क्या’ बोल दिया था. जिसके बाद आरोपी शख्स ने उसे बुरी तरह पीटा.

गोवंडी न्यू गौतमनगर इलाके में स्थित एक शौचालय के पास आदित्य चव्हाण अपने दोस्त श्रावण विलास के साथ बैठा था. इसी दौरान आरोपी सलमान खान तेज रफ्तार में ऑटो रिक्शा बिल्कुल उसके सामने से लेकर जाता है, जिसपर आदित्य ने गुस्साते हुए कहा, ‘अंधा है क्या, दिखाई नहीं देता है.’ इसके बाद इतनी सी बात को लेकर आरोपी रिक्शा चालक सलमान खान और रिक्शे में बैठे दूसरे शख्स ने आदित्य चव्हाण की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी.

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आदित्य को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज च रहा है. वहीं मुंबई की देवनार पुलिस ने आरोपी सलमान खान और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118(2), 3(5) और 352 के तहत मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, आदित्य के दोस्त श्रावण ने पुलिस को बताया कि ऑटो की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसा होते-होते बचा है. इसके बाद आदित्य ने गुस्से में टिप्पणी कर दी, लेकिन आरोपियों ने बात को तूल देते हुए हमला कर दिया. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है. देवनार पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, आदित्य की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here