UP : यूपी के सभी 75 जिलों में ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं कर पाएंगे ये काम

0
111

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ई रिक्शा और ऑटो को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. इसके लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभियान चलेगा.

उत्तर प्रदेश में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए मुश्किल भरे दिन आने वाले हैं. इसके लिए राज्य में 1 से 30 अप्रैल 2025 तक अभियान चलेगा. राज्य में परिवहन विभाग के नेतृत्व में अभियान चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश परिवहन विभाग पर सड़क पर उतरकर अभियान चलाएगा.

परिवहन आयुक्त ने सभी पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस अभियान को सख़्ती से चलाने को कहा है. 23 मार्च को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया था.

लखनऊ में युवती को अगवा कर उसकी हत्या के मामले को देखते हुए सीएम ने सख़्त रुख़ अपनाते हुए अभियान चलाकर ये सुनिश्चित करने को कहा था कि अवैध ऑटो और ई-रिक्शा सड़कों पर ना चले. साथ ही नाबालिगों के वाहन चलाने पर भी अंकुश लगाने पर फोकस किया जाए. शासन को परिवहन विभाग हर शुक्रवार को इस अभियान से जुड़ी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा.अब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here