NATIONAL : कौन हैं नेहा भारती? दिल्ली के जामा मस्जिद में रोज बांटती हैं इफ्तारी, हर तरफ हो रही चर्चा

0
107

वह इफ्तारी लेकर हर रोज जामा मस्जिद पहुंचती है और उसे देखते ही लोग जमा हो जाते हैं. हम बात कर रहे हैं नेहा भारती की जो तीन साल से रमजान पर मुस्लिम भाइयों को इफ्तारी खिला रही है.नेहा भारती पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार करने की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकट साइंस में एमए किया है. इंडिया टुमॉरो से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोग बहुत सपोर्टिव हैं. उन्होंने कहा कि जब मैंने इफ्तारी बांटना शुरू किया तो कई रिश्तेदार अपसेट हो गए थे. रिश्तेदारों ने कहा कि करना है तो अपनी कॉम्यूनिटी के लिए करो.

नेहा भारती ने कहा, ”मेरा मकसद लोगों तक खाना पहुंचाना नहीं बल्कि लोगों तक मोहब्बत पहुंचाना है. जामा मस्जिद में तीन साल से लगातार इफ्तार करा रही हूं. हर रोज अलग अलग चीजें बांटती हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here