नेहा कक्कड़ विवादों में हैं. वो मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची थी, जिसके बाद लोग बहुत नाराज हो गए थे. नेहा कक्कड़ स्टेज पर जाकर रोने भी लगी थीं.

सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में हैं. नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वो मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं. इसके बाद वो स्टेज पर जाकर रोने लगी थीं. कॉन्सर्ट देखने पहुंचे लोग उनसे नाराज हो गए थे. उन्होंने नेहा-इंडिया वापस जाओ ऐसे नारे भी लगाए.
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी नेहा कक्कड़ बहुत ट्रोल हुईं. अब नेहा कक्कड़ ने उस रात क्या हुआ इसके बारे में पूरी सच्चाई बताई है. नेहा ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. वहीं नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने भी पोस्ट कर उनका सपोर्ट किया है.
नेहा ने पोस्ट कर लिखा- ‘उन्होंने कहा कि मैं 3 घंटे लेट थी. क्या उन्होंने पूछा एक बार भी मेरे साथ क्या हुआ. उन्होंने मेरे और बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बात की तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसो को नुकसान पहुंचे. मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली. लेकिन अब मेरा नाम सामने आ रहा है तो मुझे बोलना ही होगा.’


