ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के पिछले 3 पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे अब कृष के चौथे पार्ट का भी ऐलान हो गया है। फैंस इस खबर से बेहद खुश होने वाले हैं कि ऋतिक रोशन कृष 4 को डायरेक्ट करेंगे। जी हां! कृष 4 सुपरस्टार ऋतिक की पहली फिल्म होगी जिसके वह खुद निर्देशक होंगे। वहीं, इस फिल्म को राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे।

अब खबर है कि अगर ‘कृष 4’ को ऋतिक डायरेक्ट करेंगे तो फिल्म में हीरो कौन होगा? आइये जानते हैं…‘कृष 4’ अनाउंसमेंट- ऋतिक रोशन करेंगे डायरेक्ट (Hrithik Roshan will direct Krrish 4)
फिल्म ‘कृष 4’ और ऋतिक रोशन के डायरेक्शन को लेकर खुद उनके पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा,”डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म #कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च कर रहे हैं। शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए अवतार में तुम्हें सफलता की शुभकामनाएं!” इसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी खुश हो गए हैं। वहीं, इस पोस्ट पर यूजर्स के अलावा ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद ने दिल वाली इमोजी के साथ टिप्पणी की है।


