ENTERTAINMENT : ‘पिता करते थे पैसे की बर्बादी, इसलिए डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान…’, पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा

0
78

पुलिस के अनुसार, दिशा ने 8 जून, 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में जनकल्याण नगर में अपनी बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर सुसाइड कर ली थी. मालवणी पुलिस ने घटना की जांच की. उसके बाद पुलिस ने 4 फरवरी 2021 को अपने वरिष्ठ अधिकारी को क्लोजर रिपोर्ट सौंपी.

दिशा सालियान की मौत मामले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दिशा की मौत को सुसाइड बताया है और इसके पीछे के कारण का जिक्र किया है. पुलिस का दावा है कि दिशा के पिता पैसे की बर्बादी करते थे. उसका गलत उपयोग करते थे. इस वजह से दिशा डिप्रेशन में चल रही थी.

दिशा सालियान, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही हैं. पुलिस के अनुसार, दिशा ने 8 जून, 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में जनकल्याण नगर में अपनी बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर सुसाइड कर ली थी. मालवणी पुलिस ने घटना की जांच की. उसके बाद पुलिस ने 4 फरवरी 2021 को अपने वरिष्ठ अधिकारी को क्लोजर रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में पुलिस ने दावा किया कि दिशा अपने पिता द्वारा उसके पैसे के दुरुपयोग समेत विभिन्न कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जांच के हिस्से के रूप में मालवणी पुलिस ने दिशा के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए. इस दौरान यह पता चला कि दिशा अपने कुछ असफल प्रोजेक्ट और दोस्तों के साथ गलतफहमी से परेशान थी. इसके साथ ही अपने पिता द्वारा उसके पैसे के दुरुपयोग के कारण भी डिप्रेशन में चल रही थी.

पिछले हफ्ते दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और जून 2020 में दिशा की मौत की रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की. उन्होंने हाईकोर्ट से शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का भी आग्रह किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here