AGRA : आगरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कंधा देने नहीं आए लोग, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

0
92

आगरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद जब शव को कंधा देने के लिए आगे नहीं आया तो पुलिस कर्मियों ने अंतिम संस्कार कराया.

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जगदीशपुरा क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, लेकिन महिला के शव उठाने तक के लिए कोई नहीं आया. महिला के शव को कोई भी कंधा देने आगे नहीं आया. तो पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला का अंतिम संस्कार कराया . जब महिला के शव लोग कंधा देने आगे नहीं आए तो पुलिस ने इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए खुद अंतिम संस्कार कराया. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला नई आबादी की रहने वाली एक महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला. महिला की मौत की सूचना पर परिजन पहुंचे तो घर में कोई ससुराल पक्ष का व्यक्ति मौजूद नहीं था. पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और पति मौके से भी फरार था. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. महिला का शव रखा हुआ था, जब कोई शव उठाने नहीं आया तो थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आगे आए.

उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश की और थाना प्रभारी आनंद वीर और दरोगा ने खुद कंधा देकर शव को श्मशान तक पहुंचाया. महिला के बेटे को खोजकर मुखाग्नि दिलाई गई. पुलिस ने नामजद ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है. थाना जगदीशपुरा पुलिस की यह मानवीय पहल लोगों के लिए मिसाल बन गई है और आगरा में खूब चर्चा हो रही है.

आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस सराहना की जा रही है. थाना पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के बाद जब महिला के शव को कंधे नहीं मिले तो खुद पुलिस आगे आई है. महिला के शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया.

इस मामले पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी जगदीशपुरा का सराहनीय कार्य सामने आया है, एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया. इस कार्य के लिए थाना प्रभारी आनंद वीर को सम्मानित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here