NATIONAL : ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर संजय राउत का बड़ा बयान, ‘पीएम मोदी अब मुसलमानों के मित्र…’

0
147

ईद पर मोदी सरकार ने मुसलमान परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट दी है. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने इसे चुनावी चाल बताया है,देश की मोदी सरकार मुस्लिम समुदाय के करीब 40 लाख परिवारों को ईदी दे रही है. ईदी के तौर पर लोगों के घर-घर तक ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पहुंचाई जा रही है. आज (30 मार्च) को हिन्दू नव वर्ष का पर्व भी है. इसपर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, “आज हिन्दू नव वर्ष है और महाराष्ट्र में मराठी नव वर्ष है. यह बहुत पवित्र दिवस है. हर जगह शोभा यात्रा निकल रही है. कल ईद है. पीएम मोदी ने लगभग 40 लाख मुस्लिम भाइयों को ईद की सौगात उनके घर-घर तक पहुंचाई है. अपने कार्यकर्ताओं को काम दिया है कि मस्जिदों में जाओ और मुस्लिम मोहल्लों में जाओ, उनको गले लगाओ.”

संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कहा, “उन्हें अचानक क्या हो गया मालूम है? जब चुनाव आता है तो उनकी भाषा अलग होती है कि देश के मुसलमान नहीं रहने चाहिए, लेकिन अब जब बिहार का चुनाव आने लगा और इंटरनेशनल प्रेशर बढ़ गया है तो मोदी मुसलमानों के भी मित्र बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये सब एक ढोंग है.”

आज पीएम मोदी नागपुर आएंगे और आरएसएस मुख्यालय जाएंगे. इसको लेकर संजय राउत ने कहा, “अच्छा बात है. उन्हें प्रधानमंत्री बने 10 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन वह मुख्यालय में नहीं गए, लेकिन लोकसभा में संघ के कार्यकर्ता सक्रिय रहे, महाराष्ट्र में इसका परिणाम भी दिखा. इसलिए पीएम मोदी मोहन भागवत से बात करने के लिए जा रहे होंगे.”

इसके अलावा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर संजय राउत ने कहा, “अभी तक अध्यक्ष का चयन हो जाना चाहिए था, लेकिन यह उनका अंदरूनी मामला है.” संजय राउत ने दावा किया कि संघ चाहता है कि बीजेपी अध्यक्ष उनकी पसंद का बने. इसलिए यह मामला रुक गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here