भोपाल में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां किरायेदार के घर हुई चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ने चौंकाने वाला राज खोल दिया. चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद मकान मालिक का बेटा निकला. ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी में नुकसान उठाने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक मकान में रहने वाले किरायेदार ने चोरी की घटना से परेशान होकर सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया. इसके बाद जब उसके यहां चोरी हुई और फुटेज चेक किए गए तो पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल, चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि मकान मालिक के बेटे ने ही की थी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बजरिया थाना क्षेत्र के शंकराचार्य नगर की है. यहां विपिन तिवारी अपने मकान मालिक मुकेश जैन के घर में किराये पर रहते हैं. विपिन ने पुलिस से शिकायत की है कि दोपहर के समय उनके यहां से तीन लाख 30 हजार रुपये कैश और एक सोने की चेन चोरी हो गई. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया. फुटेज में चोरी करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि खुद मकान मालिक का बेटा था.
इसके बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीएल ऑनलाइन गेम में पैसे हार चुका था. पहले उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे लगाए, जब वहां नुकसान हुआ तो उसने आईपीएल गेम में ऑनलाइन पैसा लगाना शुरू कर दिया, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. आईपीएल गेम में ऑनलाइन पैसा लगाया, जो वो हार गया. भारी नुकसान और कर्ज हो गया, इसी के चलते वह आर्थिक तंगी में आ गया. जब उसे कोई और उपाय नहीं सूझा तो उसने चोरी का मन बना लिया.
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चोरी का संदेह उस पर न हो, इससे बचने के लिए उसने कहीं बाहर चोरी करने की बजाय अपने ही किरायेदार को निशाना बनाया. उसे लगा कि अगर चोरी घर के अंदर से होगी तो किसी को उस पर शक नहीं होगा. फिलहाल, पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(2) और 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की गई रकम से खरीदी गई 2 लाख 7 हजार की बाइक, एक सोने की चेन और नकदी बरामद कर ली है.


