चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स नवरात्रि स्थापना करते हैं. देवी मां की पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं. सिंगर नेहा कक्कड़ भी दुर्गा मां में विश्वास रखती हैं और पूजा अर्चना करती हैं. उन्होंने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. नेहा ने फोटोज भी शेयर की हैं.

फोटो में नेहा देवी मां के मंदिर में बैठी हुई दिखीं. उन्होंने हाथ जोड़े हुए फोटो शेयर की. नेहा बहुत खुश नजर आईं. उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ था. मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल को उन्होंने फूल से सजाया. साथ ही न्यूड मेकअप लिया. नेहा देवी मां की भक्ति में लीन दिखीं.
बता दें कि नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. नेहा कक्कड़ इन दिनों विवादों में घिरी हैं. हाल ही में वो मेलबर्न में कॉन्सर्ट के लिए गई थीं. लेकिन वो कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट से पहुंचीं. इसके बाद वो रोने लगी थीं. नेहा कक्कड़ पर लोगों ने गुस्सा निकाला था. लोगों ने उन्हें इंडिया वापस जाने की सलाह दी.
हालांकि, जब मामला बढ़ गया तो उन्होंने मामले पर सफाई दी और अपना पक्ष रखा. नेहा ने बताया कि ऑर्गेनाइजर उनका पैसा लेकर भाग गए हैं. वहां उस दिन नेहा और उनकी टीम को खाना भी नहीं दिया गया. वो बहुत परेशान हो गई थीं. लेकिन काफी परेशनाी के बाद भी नेहा और उनकी टीम ने परफॉर्मेंस दी थी.


