SPORTS : एमएस धोनी बैसाखी का सहारा लेने को मजबूर राहुल द्रविड़ का हाल जानने पहुंचे

0
74

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2025 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है. बीते रविवार, राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 6 रनों के करीबी अंतर से हराया. इस बीच धोनी का राहुल द्रविड़ से मिलने जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हैं. उन्हें यह चोट बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान आई थी. आईपीएल 2025 के मैचों के दौरान उनकी व्हीलचेयर या फिर बैसाखी के सहारे चलने की तस्वीरें निरंतर वायरल हो रही हैं.

राजस्थान रॉयल्स की 6 रनों से जीत के बाद एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे. दोनों ने कुछ देर बात की, जिसके बाद CSK के अन्य खिलाड़ी भी महान क्रिकेटर द्रविड़ से मिले और उनसे हाथ भी मिलाया. धोनी की दरियादिली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फिनिशर एमएस धोनी हुए फ्लॉप

चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था. ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रनों की पारी खेल चेन्नई को जीत के करीब ले जाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. एमएस धोनी तब बैटिंग करने आए, जब चेन्नई टीम को 54 रनों की जरूरत थी और गेंदें भी ज्यादा नहीं बची थीं. मगर धोनी को ऐसे ही क्षणों के लिए जाना जाता है, वो अपने करियर में नियमित रूप से दमदार अंदाज में मैचों को फिनिश करते रहे हैं. मगर इस बार थाला 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. नतीजन CSK को 6 रनों से करीबी अंतर की हार झेलनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here