12 फरवरी 2025 को शालिनी और प्रणव की शादी धूमधाम से हुई फिर हनीमून के लिए दोनों बाली रवाना हुए। वहां की खूबसूरत वादियों में हसीन पल बिताने का सपना धरा ही रह गया. वहां पहुंचने के बाद से ही माजरा बदल गया. शालिनी का दावा है कि पति ने वहां पहुंचते ही पहले बातचीत बंद कर दी उससे बाद 50 लाख रुपये की डिमांड की. किसी तरह वहां से लौटे और अब घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है.

एक महीने पहले हुई शादी के बाद नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली शालिनी संगल ने कभी नहीं सोचा था कि जिस घर को वह अपना मान बैठी थी, उसके दरवाजे खुलवाने के लिए उसे इस तरह संघर्ष करना पड़ेगा. 12 फरवरी 2025 को शालिनी और प्रणव की शादी धूमधाम से हुई फिर हनीमून के लिए दोनों बाली रवाना हुए, वहां की खूबसूरत वादियों में हसीन पल बिताने का सपना धरा ही रह गया. वहां पहुंचने के बाद से ही माजरा बदल गया. शालिनी का दावा है कि पति ने वहां पहुंचते ही पहले बातचीत बंद कर दी उससे बाद 50 लाख रुपये की डिमांड की. किसी तरह वहां से लौटे, घर में भी यही स्थिति थी. होली पर जबरदस्ती मायके भेजा गया, वहां से वापस नहीं बुलाया गया, जब खुद आई तो दरवाजे नहीं खोले जा रहे हैं. शालिनी अपने परिवार वालों के साथ वहीं धरने पर बैठ गई. 12 घंटे बीत गए, पर दरवाजा नहीं खुला. शालिनी और उसके परिवार ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली. वो कह रही है कि अगर दरवाजा नहीं खुला, तो हम यहीं अपनी जान दे देंगे.
शालिनी संगल का कहना है कि 12 फरवरी को मेरी शादी प्रणव सिंघल के साथ हुई थी. हम दोनों हनीमून पर इंडोनेशिया के बाली गए थे. वहां प्रणव कहने लगा कि बहुत खर्चा हो गया. शादी और उससे पहले मकान बनवाने में भी बहुत पैसे लगे. अब तुम्हें हम लोगों के साथ रहना है तो अपने घर से 50 लाख रुपए लाकर देने पड़ेंगे. शालिनी का कहना है कि मैंने सोचा कि समय के साथ सब चीज ठीक हो जाएगी. 50 लाख छोटी चीज तो है नहीं कि मैं पापा से मांग कर एकदम दे दूंगी, उन्होंने अभी-अभी शादी की है, वह कैसे 50 लाख रुपये तुरंत दे देंगे. शालिनी का दावा है कि कुछ दिन बाद ससुरवालों ने उससे बात करना बिल्कुल ही बंद कर दिया.
शालिनी ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार बात भी हुई, मुझे होली पर अपने मायके यह कह कर भेजा गया कि रीति-रिवाज है. पहली होली अपने घर में मनाते हैं. उसके बाद हम तुम्हें लेने आएंगे. जब कोई लेने नहीं आया तो मैं अपने चाचा वगैरह के साथ यहां आ गई. तो अब वो लोग घर अंदर नहीं आने दे रहे हैं. मुझे यहां से भगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को उन्होंने बुलाया था. मैंने तो आज फोन किया है. बहरहाल इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है की अभी किसी भी तरफ से कोई लिखित शिकायती पत्र नहीं मिला है शिकायत मिलने पर ही वह कुछ कह पाएंगे.


