दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई. पार्किग में खड़ी सात गाड़ियां पूरी तरह जल गईं. घटना की सूचना मिलने पर 15 फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत की बात ये रही कि किसी भी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली. घटना अनाकरली भवन में की है. आग पर काबू पाए जाने के बाद घटना कैसे घटी इसकी जांच की जाएगी.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार (01 अप्रैल) को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर अनारकली कॉम्प्लेक्स में लगी आग के बारे में सूचना मिली थी. यह बिल्डिंग झंडेवालान एक्सटेंशन में ब्लॉक E-3 में स्थित है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया.
दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक बिल्डिंग में आग की घटना को लेकर डीसीपी (मध्य) एम हर्षवर्धन ने भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया, ”आग पास के DDA शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक फैल गई. मौके पर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं.” पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के पास खड़ी कई कारें जलकर खाक हो गईं. आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि ये पास के एक बैंक तक भी पहुंच गई.
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में भी मंगलवार (01 अप्रैल) को ही आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने के बाद इस पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग खिड़कियों से निकलकर रस्सियों के सहारे नीचे उतरते हुए दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक शोरूम से शुरू हुई और तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई.


