BUSINESS : मुंबई-दुबई के बीच अब रह जाएगा सिर्फ 2 घंटे का सफर, आ रही पानी में चलने वाली सबसे तेज सुपरफास्ट बुलेट ट्रेन!

0
77

स्पीड एक ऐसी चीज है जो आदमी को बेहद रोमांचित करती है. यही वजह है कि वो चाहे कार, बाइक या फिर बुलेट ट्रेन ही क्यों न हो, इनकी सबसे ज्यादा चर्चा होती रहती है. लेकिन, इन सब चीजों से भी आगे बढ़कर बात उस सुपरफास्ट बुलेट ट्रेन की, जिसकी सिर्फ स्पीड ही नहीं बल्कि वह पानी के अंदर हवा की तेज गति से भागेगी.

पानी के अंदर चलने वाली ये हाईस्पीड ट्रेन से मुंबई और दुबई के बीच के यात्रा समय में लोगों को काफी बचत होगी. अगर ये नई ट्रेन ऑपरेशनल होती है तो दोनों शहरों के बीच करीब 2000 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 2 घंटे में तय की जा सकेगी.

यूएई के नेशनल एडवाइजर ब्यूरो के एक प्लान के मुताबिक, दुबई और मुंबई के बीच पानी के अंदर रेल लिंक बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है, जिससे यात्रा समय सिर्फ 2 घंटे का रह जाएगा. इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक, हाईस्पीड ट्रेन की गति करीब 600 किलोमीटर से लेकर 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी.

सबसे खास बात ये है कि कुछ साल पहले मुंबई से दुबई के अंडर वाटर ट्रेन प्रोजेक्ट का प्रस्ताव किया गया था और इसकी मंजूरी में कोई खास प्रगति नहीं हो पायी थी. एक तरफ से जहां इस प्रस्तावित रेल नेटवर्क से हवाई सफर करनेवालों को यात्रा का एक और विकल्प मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ इससे भारत और यूएई के बीच कच्चे तेल और सामानों का सुगमतापूर्वक यातायात संभव हो पाएगा.

पानी में चलने वाले इस रेल नेटवर्क के जरिए पैसेंजर पूरी यात्रा के दौरान अंडरवार्टर वर्ल्ड का सुखद अनुभव ले पाएंगे. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो अरबों रुपये में इसमें भविष्य में निवेश किया जाएगा. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर हरी झंडी मिल जाती है तो ये रेल लिंक 2030 तक ऑपरेशनल हो सकता है. फिलहाल बातचीत चल रही है और आगे के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की मंजूरी और वित्तीय निवेश पर निर्भर करेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here