NATIONAL : तीन तलाक के बाद पत्नी ने गंगनहर में लगाई छलांग, पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
99

तीन तलाक की पीड़ा झेल रही एक महिला ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव की है, जहां पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद महिला अवसाद में चली गई और गंगनहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति खुशनूद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गंगनहर में महिला की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर की रहने वाली साजिया का निकाह करीब नौ साल पहले सफरपुर गांव निवासी खुशनूद से हुआ था. आरोप है कि निकाह से पहले खुशनूद ने अपनी पहली शादी की बात साजिया से छिपाई थी.

शादी के कुछ समय बाद जब साजिया को सच्चाई पता चली कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उसके सात बच्चे भी हैं, तो उसने इसका विरोध किया. इस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा और मामला बढ़ता चला गया. बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान खुशनूद ने न सिर्फ साजिया के साथ मारपीट की, बल्कि उसे घर से बाहर निकाल दिया. जब साजिया अपने हक के लिए दोबारा ससुराल पहुंची, तो खुशनूद ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर फिर से उसके साथ मारपीट की और गुस्से में आकर उसे तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक मिलने के बाद साजिया बुरी तरह टूट गई और डिप्रेशन में चली गई. मानसिक तनाव के चलते उसने गंगनहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से साजिया की तलाश शुरू कर दी गई.

हालांकि, अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. इस मामले में साजिया के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति खुशनूद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साजिया के तीन बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं. बताया जा रहा है कि खुशनूद के पहली पत्नी से सात बच्चे हैं, जबकि साजिया से तीन बच्चे हुए थे. इस घटना के बाद साजिया के मायके में कोहराम मचा हुआ है. परिवार का आरोप है कि खुशनूद ने साजिया के साथ न सिर्फ धोखा किया, बल्कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करता था.

तीन तलाक के बाद महिला की आत्महत्या का यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग इस घटना को लेकर आक्रोश जता रहे हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं फिलहाल, पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगनहर में साजिया की तलाश कर रही है और साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here