NATIONAL : जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में क्या मिला?

0
89

जिला कलेक्टर के आधिकारिक मेल पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को गुरुवार (3 अप्रैल) को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. दरअसल ये धमकी जिला कलेक्टर के ईमेल पर मिली.

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर कलेक्ट्रेट को गुरुवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. उन्होंने बताया कि परिसर की गहन जांच की जा रही है. डीसीपी पश्चिम अमित बुढानिया ने बताया कि कलेक्टर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ईमेल आया था. डीसीपी बुढानिया ने बताया कि कलेक्ट्रेट की तलाशी की जा रही है. स्नीफर डॉग और बम निरोधक दस्तों को भी बुलाया गया है और धमकीभरा मेल भेजने वाले की पहचान करने और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

बता दें कि जिला कलेक्टर के आधिकारिक मेल पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. बम निरोधक दल और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और गहन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here