मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह सीधा प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मेंहदीगंज पहुंचे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से संबंधित कार्यक्रम व कानून व्यवस्था, विभागीय परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे. वाराणसी के क्षेत्रीय विधायक और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह सीधा प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मेंहदीगंज पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. इसके बाद यूपी सीएम वाराणसी के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास परियोजनाओं को लेकर अहम बैठक करेंगे. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह एक दिवसीय वाराणसी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इसके अलावा काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में भी दर्शन करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वाराणसी दौरे के दौरान काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने के लिए जरूर पहुंचते रहे हैं.


