NATIONAL : वाराणसी से यूपी की सियासत मथेंगे RSS चीफ मोहन भागवत, इन अहम लोगों से होगी मुलाकात

0
95

सियासत का केंद्र और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में संघ प्रमुख मोहन भागवत 3 अप्रैल को पहुंच रहे हैं . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों प्रबुद्ध जनों से मुलाकात के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं में भी संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचेंगे. इसके अलावा अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने का भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है. वाराणसी के आईआईटी बीएचयू के कार्यक्रम में भी संघ प्रमुख इन पांच दिवसीय दौरे के दौरान शामिल होंगे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक वह वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में प्रवास करेंगे. यहीं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारको से और प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी करेंगे. माना जा रहा है कि वाराणसी मंडल सहित आसपास के जनपद में संघ को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वह अलग-अलग पदाधिकारीयों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह काशी के धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन पूजन करने के लिए जा सकते हैं.

आज से पांच दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे मोहन भागवत अप्रैल के अंतिम सप्ताह में भी जनपद के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुनः वाराणसी आएंगे. वाराणसी और आसपास के जनपद के प्रचारकों से मुलाकात और संघ के विस्तार संबंधित बैठक को लेकर संघ प्रमुख का यह वाराणसी दौरा बेहद अहम माना जा रहा हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here