घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. खुद डीएम हमीरपुर ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और उक्त महिला पर मुकदमा दर्ज कर एक्शन लेने का आदेश दिया. वहीं, डीएम ऑफिस में तैनात सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला द्वारा ईद के दिन डीएम ऑफिस के बाहर नमाज पढ़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि करीब आधा घंटे महिला डीएम ऑफिस के बाहर बैठी रही. लेकिन किसी कर्मचारी की नजर उसपर नहीं पड़ी, ना ही किसी ने उसे टोका. हालांकि, जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. खुद डीएम हमीरपुर ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और उक्त महिला पर मुकदमा दर्ज कर एक्शन लेने का आदेश दिया. वहीं, डीएम ऑफिस में तैनात सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया.
आपको बता दें कि पूरा मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर प्रांगण का है, जहां जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक महिला पहुंची थी. इस दौरान वह ऑफिस के बाहर ही बैठकर नमाज अदा करने लगी. चूंकि, ईद की छुट्टी थी और ऑफिस भी बंद था, इसलिए किसी की नजर महिला पर नहीं पड़ी. ऑफिस के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी भी महिला को नहीं देख पाया.


