UP : बुलडोजर एक्शन के बीच किताब लेकर भागने वाली बच्ची पर अखिलेश का अहम ऐलान, उठाई बड़ी जिम्मेदारी

0
89

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों एक बुलडोजर एक्शन का वीडियो, देश भर में जमकर वायरल हुआ था. अब इस पर अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश स्थित अंबेडकर नगर में एक घर पर बुलडोजर एक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें देखा जा सकता था कि एक बच्ची अपनी किताबें लेकर घर से बाहर निकल रही थी. अब अखिलेश ने इस बच्ची को लेकर बड़ा ऐलान किया है.सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि- जो बच्चों का भविष्य उजाड़ते हैं, दरअसल वो बेघर होते हैं. हम इस बच्ची की पढ़ाई का संकल्प उठाते हैं.

सपा चीफ ने लिखा- पढ़ाई का मोल पढ़नेवाले ही जानते हैं. बुलडोज़र विध्वंसक शक्ति का प्रतीक है, ज्ञान, बोध या विवेक का नहीं. बुलडोज़र अहंकार के ईंधन से, दंभ के पहियों पर सवार होकर चलता है, इसमें इंसाफ़ की लगाम नहीं होती है.

एक समाचार एजेंसी बीबीसी को दिए साक्षात्कार में अनन्या यादव ने कहा कि हमारी मम्मी हमको रोक रहीं थीं कि मत जाओ लेकिन हम गए. हमको लगा किताब जल जाएगी. हम पढ़ लिखकर आईएएस बनना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे पापा दिल्ली जाएं और वो पैसा कमाकर घर बनवाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here