नेपाल के रास्ते बिना वीजा (VISA) भारत में घुसने की कोशिश कर रही एक चीनी महिला को उत्तराखंड के चंपावत जिले में सीमा पर पकड़ लिया गया. संन्यासिनी के भेष में आई इस महिला की पहचान 30 वर्षीय यांग कियूहान के रूप में हुई. पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे नेपाल वापस भेज दिया गया.

उत्तराखंड के चंपावत जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक चीनी महिला को पकड़ा है, जो बिना वीजा के भारत में एंट्री कर रही थी. वह खुद को ‘सन्यासिनी’ बताकर सीमा पार कर रही थी, लेकिन जब जांच-पड़ताल की गई तो उसकी असलियत सामने आ गई. पूछताछ के बाद उसे वापस नेपाल भेज दिया गया है.
एजेंसी के अनुसार, चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 2 बजे सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने नेपाल सीमा पर इस महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा. जब सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाई। महिला के पास मिले पासपोर्ट से उसकी पहचान 30 वर्षीय यांग कियूहान के रूप में हुई, जो चीन की नागरिक है. दिलचस्प बात यह थी कि उसने सिर पर ‘ओम नमः शिवाय’ लिखा हुआ साफा बांध रखा था, गले में रुद्राक्ष की माला पहनी थी और सफेद धोती पहनी हुई थी, जिससे वह एक साध्वी जैसी दिख रही थी.


