NATIONAL : लग्जरी लाइफ, रील का शौक, करोड़ों का साम्राज्य… पंजाब में पकड़ी गई ‘इंस्टा क्वीन’ अमनदीप कौर की क्या है कहानी!

0
128

करोड़ों की कोठी, महंगी गाड़ियां, सोशल मीडिया पर स्टाइलिश अंदाज़ और रील का शौक… लेकिन हेरोइन तस्करी की चौंकाने वाली कहानी सामने आते ही पूरा सीन बदल गया. पंजाब पुलिस की सीनियर कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को 17 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. वर्दी के पीछे क्या चल रहा था, ये जानने के बाद अफसर भी हैरान हैं. अमनदीप कौर वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती थी, जिनमें इंस्टा क्वीन की लग्जरी लाइफ नजर आती थी.

वर्दी का रुतबा, पंजाबी गानों पर इंस्टा रील्स और लग्जरी गाड़ियों का शौक… लेकिन पंजाब की इंस्टा क्वीन की अब जो बातें सामने आई हैं, वो बेहद चौंका देने वाली हैं. पंजाब की महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर थी, अब उस पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगा है. बठिंडा पुलिस ने अमनदीप को 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. अमनदीप के पास लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की प्रॉपर्टी की जानकारी ने भी जांच एजेंसियों को चौंका दिया है.

दरअसल, बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और पुलिस की टीम ने काले रंग की Thar को रुकने का इशारा किया. जैसे ही गाड़ी रुकी, उसमें से एक युवती बाहर निकली और भागने लगी. पुलिस टीम के साथ मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल और अन्य जवानों ने तुरंत उसे धर दबोचा. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गियर के पास बने एक बॉक्स में एक पॉलीथिन मिली, जिसमें से हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 17.71 ग्राम निकला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here