NATIONAL : एयरफोर्स इंजीनियर के मर्डर केस में पत्नी का दावा- ये लूट की घटना नहीं, टारगेट किलिंग

0
126

एयरफोर्स ऑफिसर की पत्नी ने बताया कि 14 मार्च की रात को भी उनके घर में घुसपैठ की कोशिश हुई थी लेकिन तब एसएन मिश्रा ने बदमाशों को वहां से भगा दिया था. इसके बाद उन्होंने वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया था लेकिन तब फोर्स ने विभागीय स्तर पर इस मामले को देखने की बात कही थी.

प्रयागराज में एयरफोर्स ऑफिसर एसएन मिश्रा की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है. पुलिस अब तक इसे लूट के इरादे से की गई हत्या मान रही थी लेकिन शुक्रवार को मृतक की पत्नी वत्सला मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पति की हत्या चोरी या लूटपाट के मकसद से नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी. प्रयागराज के बमरौली स्थित एयरफोर्स स्टेशन में 29 मार्च की रात एसएन मिश्रा की घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

एयरफोर्स में कमांडर वर्क्स इंजीनियर (CWE) के पद पर तैनात एसएन मिश्रा की पत्नी वत्सला ने इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वायुसेना स्टेशन स्थित सरकारी आवास पर उनके पति की हत्या कर दी गई और इस वारदात से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल पैदा होते हैं, क्योंकि मिलिट्री एरिया होने की वजह से पूरा इलाका हाई सिक्योरिटी जोन है.

एयरफोर्स ऑफिसर की पत्नी ने बताया कि 14 मार्च की रात को भी उनके घर में घुसपैठ की कोशिश हुई थी लेकिन तब एसएन मिश्रा ने बदमाशों को वहां से भगा दिया था. इसके बाद उन्होंने वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया था लेकिन तब फोर्स ने कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा देते हुए विभागीय स्तर पर इस मामले को देखने की बात कही थी.

वत्सला मिश्रा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 29 मार्च की सुबह करीब 3 बजे एक बदमाश ने घर के दरवाजे की घंटी बजाई और खुद खिड़की के पीछे छिप गया. इसके बाद जब आवाज सुनकर वह और उनके पति दरवाजे की ओर बढ़े तो फिर बदमाश ने खिड़की से उनके पति को निशाना बनाकर गोली मार दी. गोली लगते ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने दावा किया कि बदमाश को पता था कि उनके पति घर पर मौजूद हैं और वैसे भी घंटी बजाकर घर में चोरी करने कौन आता है.

मृतक की पत्नी ने कहा कि अगर बदमाश चोरी के इरादे से आता तो घंटी नहीं बजाता. उन्होंने कहा कि एसएन मिश्रा आमतौर पर काम से साइट विजिट या फिर कुछ विशेष कारणों से अपने पैतृक गांव जाते रहते थे. लेकिन तब कभी ऐसी घटना नहीं हुई, जब वह घर पर मौजूद थे, तभी बदमाश ने उनके पति को निशाना बनाया.

उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बेखौफ तरीके से आराम से घूमते हुए घर से निकले. उनके चेहरे पर एक सैन्य बेस में क्राइम करने का कोई डर नहीं था. वत्सला ने कहा कि यह वारदात किसी भी तौर पर चोरी या लूट की नहीं लगती बल्कि यह पूरी प्लानिंग से की गई टारगेट किलिंग की घटना है. वत्सला मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि उनके पति ने पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सम्मान के साथ 20 साल तक देश की सेवा की. अब उनकी हत्या के बाद हमें सच जानना है और उन्हें इंसाफ दिलाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here