SPORTS : Rishabh Pant ने इंग्लिश की बातें देसी Digvesh Rathi को कैसे समझाई?

0
71
 Rishabh Pant Translator for Digvesh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी। इस मैच में लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श (60) और एडम मार्करम (53) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के बाद आखिरी ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजों ने कमाल किया।

एलएसजी के 204 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में मुंबई की टीम सूर्यकुमार यादव (67) और नमन धीर (46) की शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बना सकी। मैच में पंत का बल्ला फ्लॉप रहा, लेकिन उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कुछ ऐसा किया,जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा है।

Digvesh Rathi के लिए Rishabh Pant बने ट्रांसलेटर

दरअसल, मुंबई को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल जीत लेने वाला काम किया। पंत युवा दिग्वेश राठी के लिए ट्रांसलेटर बने। दिग्वेश को हिंदी समझ और बोलनी नहीं आती, इसलिए पंत ने अंग्रेजी में सवाल सुनकर उसे हिंदी में ट्रांसलेट किया और फिर दिग्वेश का हिंदी में जवाब सुनकर कमेंटेटर को इंग्लिश में बताया।इस दौरान दिग्वेश ने ये खुलासा किया कि केकेआर के सुनील नरेन से उन्हें प्रेरणा मिलती है। बता दें कि मुंबई के खिलाफ दिग्वेश ने लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मिस्ट्री स्पिनर ने नमन धीर का विकेट लिया और इस दौरान उन्होंने अपने 4 ओवर में 21 रन लुटाए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं इस परफॉर्मेंसे से और उन्होंने ये भी कहा कि वह ऐसा गेंदबाज है जिन्हें बल्लेबाजों को अटैक करना पसंद हैं। दिग्वेश ने आगे कहा कि मैं अपना परफॉर्म को इंजॉय कर रहा हूं। मैं जब भी गेंदबाजी करता हूं तो विकेट लेना पसंद करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here