GUJARAT : ‘मैं जा रही हूं, लव यू…’, मां ने डाटा तो 16 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइड

0
60

गुजरात के वडोदरा में एक 16 वर्षीय छात्रा न फांसी लगाकर जान दे दी. उसने ऐसा कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उसकी मां ने उसे सहेली के साथ जाने पर डांट दिया था. साथ ही मां ने उसे अपनी ही गाड़ी हर दिन ले जाने के लिए भी फटकार लगाई थी.पिछले कुछ सालों में माता-पिता की डांट या परीक्षा में फेल होने के डर से छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात के वडोदरा के भायली से भी आया है. जहां एक मां ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को डांटा तो वह उनसे नाराज हो गई और दो दिन बाद फांसी लगाकर जान दे दी.

जानकारी के मुताबिक वडोदरा के भायली में एक विधवा के दो बच्चे थे. जिसमें उसकी बेटी बड़ी थी और 16 साल की थी. बच्ची 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. शनिवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी. उसने यह कदम उस समय उठाया, जब उसकी मां आस-पास के घरों में काम करने गई थी.

जब मां घर लौटी तो उसने उसे फंदे से लटका पाया. जिसके उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची. आत्महत्या करने से पहले मृतका ने अपनी मां को एक पत्र लिखा था. जिसमें कहा था कि मां आपकी बेटी आपके नियंत्रण में नहीं है, मेरे छोटे भाई का ख्याल रखना. सबको खुश रहना चाहिए. मैं जा रही हूं, लव यू मां.

मां ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले मां ने उसे सहेली के साथ जाने पर डांटा था कि तुम्हारी सहेली अपना वाहन क्यों नहीं लाती. तुम हमेशा अपने वाहन से क्यों जाती हो? इसके 2 दिन बाद बेटी ने फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here