MAHARASHTRA : कॉलेज के दोस्त, चेहरे पर स्माइल और फेयरवेल… मंच पर ही 20 साल की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

0
153

थी,महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में कॉलेज में फेयरवेल स्पीच के दौरान 20 साल की छात्रा अपने दोस्तों को हंसते-हंसते अलविदा कह रही  लेकिन चंद पलों में वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से एक बेहद भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कॉलेज में फेयरवेल के दौरान मंच पर स्पीच दे रही 20 साल की छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह मंच से स्पीच दे रही थी, तभी बेहोश होकर गिर पड़ी और मौत हो गई. यह घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना शिंदे कॉलेज परंडा की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 साल की छात्रा वर्षा खरात बेहद आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कराहट के साथ फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करती हैं. वह हंसते हुए अपने दोस्तों और शिक्षकों को संबोधित करती हैं, लेकिन कुछ ही पलों में उनका चेहरा पीला पड़ने लगता है.

इसी बीच वर्षा लड़खड़ाकर मंच से गिर जाती हैं. कार्यक्रम में मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाते. लोग तुरंत वर्षा के पास पहुंचे और होश में लाने की कोशिश की. जब वर्षा को होश नहीं आता, तो उन्हें तत्काल परंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here