UP : ‘तुमको जो है एक गिफ्ट देना है…’, भागलपुर की यूनिवर्सिटी प्रोफेसर और छात्रा का ऑडियो वायरल, जानें पूरा मामला

0
145

यूपी के हाथरस में एक कॉलेज प्रोफेसर का 50 से ज्यादा लड़कियों के साथ गंदी हरकत करने का वीडिया सामने आया था. वहीं भागलपुर में प्रोफेसर छात्रा के नंबर बढ़ाने के बदले गिफ्ट मांग रहा है.

बिहार के भागलपुर की तिलका मांझी यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और उसी विभाग की एक छात्रा का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्रोफेसर नंबर बढ़ाने के एवज में लड़की से ‘गिफ्ट’ मांग रहा है. वायरल ऑडियो में प्रोफेसर कहता हुआ सुनाई दे रहा हैं कि दिए थे न चार, पांच. आठ दिन पहले उसे ठीक कर दिए हैं. सम्मानित नंबर दे दिए हैं तुमको. हां, तुमको जो है एक गिफ्ट देना है. अब तुमको जो भी गिफ्ट देना है, अपने मन से सोच कर रखना है. इसमें मेरा कोई रिक्वेस्ट नहीं है. ठीक है.

प्रोफेसर आगे कह रहा है कि तुमको आगे भी फर्दर मने मिलता रहेगा, सोचना नहीं है तुमको. ये चर्चा कहीं मत करना. वायरल ऑडियो तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के एक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और छात्रा के बीच की बताई जा रही है. इस संवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में जो बातचीत हो रही है. उससे स्पष्ट है कि उत्तर पुस्तिकाओं में नंबर बढ़ाने के खेल में शिक्षक शामिल है. जो पेडिंग रिजल्ट को दुरुस्त करने के बदले गिफ्ट की मांग कर रहा है. वायरल वीडियो यूनिवर्सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है. यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी. इस तरह के खेल में शामिल लोगों को चिन्हित किया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पिछले महीने उत्तर प्रदेश के हाथरस में बागला डिग्री कॉलेज के एक प्रोफेसर रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. कॉलेज की 50 से ज्यादा लड़कियों के साथ प्रोफेसर की गंदी हरकत के वीडियो सामने आए थे. परीक्षा में नंबर बढ़वाने और नौकरी दिलवाने के नाम लड़कियां उसकी गंदी हरकतें बर्दाश्त कर रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here