विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म अभी भी लगातार कमाई कर ही है. फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 609.51 करोड़ हो गया है. इसी के साथ फिल्म सदी की पहली सक्सेसफुल पीरियड फिल्म बन गई है. 130 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 368.85% प्रॉफिट दे दिया है. ये जोधा अकबर के प्रॉफिट से लगभग 1286.46% ज्यादा है.

बता दें कि ऋतिक रोशन की जोधा अकबर 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 57 करोड़ की कमाई के साथ 26.67% प्रॉफिट दिया था. वहीं छावा ने पद्मावत, बाजीरव मस्तानी, केसरी, तान्हाजी जैसी फिल्मों को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं. फिल्म के कलेक्शन और प्रॉफिट के बारे में.
छावा ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म बजट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रॉफिट
जोधा अकबर (2008) 45 करोड़ 57 करोड़ 26.67%
पद्मावत (2018) 215 करोड़ 300.26 करोड़ 39.66%
बाजीराव मस्तानी (2015) 125 करोड़ 184 करोड़ 47.2%
केसरी (2019) 75 करोड़ 153 करोड़ 104%
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) 125 करोड़ 279.25 करोड़ 123.6%
छावा (2025) 130 करोड़ 609.51 करोड़ 368.85%
छावा की बात करें तो इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. वो विक्की कौशल (छत्रपति संभाजी महाराज) की पत्नी के किरादर में नजर आईं. वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब के रोल में दिखें. विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की एक्टिंग ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया. फिल्म की स्टोरीलाइन और डायरेक्शन को भी फैंस ने काफी पसंद किया.
बता दें कि छावा ने पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ पहले वीक में छावा का कलेक्शन 219.25 करोड़ था. इसके बाद से छावा रुक नहीं रही है और लगातार बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


