NATIONAL : देवेंद्र यादव का सवाल, दिल्ली में 70 साल के 4 लाख बुजुर्ग, रेखा गुप्ता बताएं कितनों को मिलेगा इसका लाभ?

0
67

देवेंद्र यादव ने सीएम रेखा गुप्ता से स्पष्ट करने की मांग की है​ कि आयुष्मान भारत का दिल्ली के कितने लोगों को लाभ मिलेगा? बीजेपी सरकार इसके लिए पैसा कहां से लाएगी?

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना लागू करना भले ही एक अच्छा कदम हो लेकिन इसके साथ-साथ दिल्ली के अस्पतालों की बदहाली को ठीक करना भी जरूरी है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. ऑपरेशन थियेटर बंद पड़े हैं, दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं. जांच सुविधाएं भी लगभग न के बराबर हैं. कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए अस्पतालों की हालत आम आदमी पार्टी की नाकामी की वजह से और बदतर हो गई है. अब बीजेपी सरकार को इस दिशा में भी ठोस कदम उठाने चाहिए.”

देवेन्द्र यादव ने आयुष्मान योजना की सीमाओं को उजागर करते हुए कहा, “देश की 145 करोड़ जनसंख्या के अनुपात में अभी तक केवल 25 लाख आयुष्मान वंदना कार्ड बने हैं और पूरे देश में केवल 32 हजार अस्पताल ही इस योजना से जुड़े हैं, जिनमें से 14 हजार से अधिक निजी अस्पताल हैं.”

दिल्ली कांग्रेस के नेता देवेंद्र यादव के मुताबिक कठिन शर्तों की वजह से अगर किसी के पास दोपहिया वाहन, टीवी या पक्का मकान है तो वह योजना के लाभ से वंचित रहेगा. योजना का लाभ हर जरूरतमंद को नहीं मिलेगा. जबकि बीजेपी सरकार इसका ‘डिंडोरा पीट रही है’.

देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में एक लाख आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को ‘भ्रम फैलाने वाला’ करार देते हुए कहा, “दिल्ली में करीब 4 लाख से अधिक लोग 70 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. ऐसे में मात्र एक लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य बेहद अपर्याप्त है. अगर सरकार 60 वर्ष की आयु वालों को भी योजना में शामिल करती है, तो संख्या और अधिक बढ़ जाएगी.”

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि दिल्ली की 3 करोड़ आबादी में अगर 10 प्रतिशत लोग भी मेडिकल कवर के लिए आवेदन करेंगे, तो लगभग 30 लाख लोगों के इलाज का भार सरकार कैसे उठाएगी?

देवेन्द्र यादव ने सीएम रेखा गुप्ता से सवाल करते हुए मांग की कि वे यह स्पष्ट करें कि आयुष्मान योजना के तहत कितने लोगों को और किस प्रकार से लाभ पहुंचाया जाएगा? ताकि दिल्ली की जनता सही तस्वीर जान सके.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here