NATIONAL : युवक ने मुस्लिम युवती से की थी शादी, तलाक के बाद फिर रहने लगे साथ, अब बच्चे के नाम पर विवाद

0
124

अभी ईद से पहले युवती अपने मायके गई थी, इसके बाद युवक भी ईद पर ससुराल पहुंचा. इस दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी के घरवाले छोटे बच्चों को हड्डी चूसा रहे हैं, जिसका उसने विरोध किया.

बदायूं में एक हिंदू युवक जो हलवाई का काम करता था उसे एक मुस्लिम युवती से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे. कुछ समय बाद दोनों में विवाद हो गया और तलाक हो गया. लेकिन कुछ समय अलग रहने के बाद उन दोनों के बीच फिर से समझौता हो गया और लड़की-लड़के के साथ उसके ही घर पर रहने लगी. इस दौरान इनका एक बेटा भी हो गया. अब पति का आरोप है कि लड़की के परिवार वाले उसे कलमा पढ़ा कर मुसलमान बनाना चाहते है. बच्चे को भी छीन लिया है और मामले की शिकायत उसने एसएसपी से की है.

दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के मीरा सराय मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले राजकुमार नाम के एक युवक ने एसएसपी के प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. युवक का कहना है कि वह शादियों में खाना बनाने का कार्य किया करता है. इसी दौरान उसकी शेखूपुर निवासी एक अफरोज नाम की युवती से मुलाकात हुई थी, जिसने खाना बनाने के बहाने उसे अपने घर बुलाया.

युवका का दावा है कि धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ती गई. अगस्त 2023 में दोनों ने शादी कर ली जिसमें लड़की के घर वाले ही गवाह बने. लड़के वालों की तरफ से कोई शामिल नहीं हुआ. शादी के बाद जैसा कि युवक का आरोप है कि उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने लगा जिस वजह से अक्टूबर 2023 में दोनों का तलाक हो गया. लेकिन फिर लड़की पक्ष ने कोर्ट मैरिज के पेपर दिखाकर दबाव बनाया.

उसका कहना है कि आपसी समझौते के आधार पर जनवरी 2024 में दोनों में समझौता हो गया. लड़की उसके साथ उसके घर पर ही रहने लगी, कुछ माह पहले इन दोनों के एक बेटा हुआ जिसका नाम रखने को लेकर आपस में फिर विवाद हो गया. लड़की चाहती थी कि बेटे का नाम मुस्लिम रखा जाए जबकि युवक चाहता था कि उसका नाम हिंदू नाम के अनुरूप ही रखा जाए.

अभी ईद से पहले युवती अपने मायके गई थी, इसके बाद युवक भी ईद पर ससुराल पहुंचा. इस दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी के घरवाले छोटे बच्चों को हड्डी चूसा रहे हैं. जिसका उसने विरोध किया. विरोध करने पर लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. युवक बच्चे को लेकर अपनी बहन के घर चल गया। इसके बाद लड़की के घर वाले डायल 112 के साथ पहुंचकर बच्चे को अपने साथ ले आए.

युवक का आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार वाले उसे और उसके बच्चे का खतना करवा कर, कलमा पढ़ा कर मुसलमान बनाना चाहते हैं. उसने शिकायत कर पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका बेटा उसे वापस दिलवाया जाये. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित युवक की बहन का आरोप है कि भाई की पत्नी और उसके घर वाले उसके भाई को जबरन मुसलमान बनना चाहते हैं. ईद पर भी उन्होंने कहा कि आए हो तो नमाज पढ़नी पड़ेगी.

वही उसने डायल 112 को फोन करके भाई पर अपहरण का आरोप लगाकर जबरन बच्चा पुलिस की मदद से छीन लिया गया. बहन के अनुसार उनका परिवार चाहता है कि उसका भाई और बच्चा हिंदू धर्म में ही रहे. उन पर जबरन दबाव बनाकर उनका धर्म परिवर्तन ना करवाया जाए. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह से की है. अब देखने बाली बात यह होगी कि पीड़ित पति को पुलिस कब तक न्याय दिलवा पाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here