RAJASTHAN : मिठाई के बहाने मासूम को ले गया पड़ोसी, परिजनों ने लगाया बेचने का आरोप, 2 गिरफ्तार

0
72

अलवर जिले के सोतका गांव में 18 महीने की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. आरोपी ने मिठाई का लालच देकर बच्ची को अगवा किया.वहीं, परिजनों ने बच्ची को 20 हजार रुपए में बेचने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने 8 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

राजस्थान के अलवर जिले के सोतका गांव में 18 महीने की मासूम बच्ची के अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बच्ची को पड़ोसी युवक ने मिठाई दिलाने के बहाने अगवा किया, जिसके बाद परिजनों ने बेचने का आरोप लगाया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 8 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में यह मामला चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़ा पाया गया है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी शिवानी शर्मा ने बताया, अलवर के सदर थाना क्षेत्र स्थित सोतका गांव में 18 महीने की एक बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला हेमंत उर्फ भोली उसे मिठाई दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया. काफी समय तक बच्ची के वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसे तलाशना शुरू किया.

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने आगे बताया कि बच्ची के परिजनों ने दावा किया है कि उनकी बेटी को 20 हजार रुपये में बेच दिया गया. यह आरोप सामने आते ही मामला मानव तस्करी की ओर इशारा करने लगा. पुलिस ने फिलहाल अपहरण और बिक्री की धाराओं में केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है. दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

इस घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय और आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाएं बच्चों के साथ हो रही हैं तो यह पूरे समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इस गिरोह का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here