ENTERTAINMENT : फ्लॉप होती ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 8वें दिन बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी

0
72

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने के बाद शुरुआती 3 दिनों में ठीकठाक कमाई करती दिखी, लेकिन छुट्टियां खत्म होते ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई है. हालांकि, इस बिग बजट फिल्म को फ्लॉप होते साफ-साफ देखा जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी बन गया है.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आए हुए आज 8वां दिन हो चुका है और आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. तो पहले जान लेते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है. इसके बाद ये भी जानेंगे कि सिकंदर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद सलमान खान के हिस्से में कौन सा रिकॉर्ड आ चुका है.

सिकंदर की हर दिन की कमाई आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं. ये आंकड़े बॉक्स ऑफिस से जुड़ा आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक हैं. टेबल में बताए गए आज के आकड़े 4:15 बजे तक के हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 26
दूसरा दिन 29
तीसरा दिन 19.5
चौथा दिन 9.75
पांचवां दिन 6
छठवां दिन 3.5
सातवां दिन 3.75
आठवां दिन 1.99
टोटल 99.74

सलमान खान की 18वीं 100 करोड़ी बनी सिकंदर

सिकंदर सलमान खान के करियर की 18वीं 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है. सलमान खान सिकंदर रिलीज से पहले 17 सौ करोड़ी फिल्मों के साथ सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले एक्टर थे. अब एक और फिल्म के इस लिस्ट में जुड़ जाने के बाद उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना बाकी स्टार्स के लिए और मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि सलमान खान के बाद जिस बॉलीवुड एक्टर के पास सबसे ज्यादा 100 करोड़ी हैं, उनका नाम अक्षय कुमार है. अक्षय के खाते में 16 फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को ए आर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. 200 करोड़ में बनी इस फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी भी अहम किरदारों में दिखे हैं. सिकंदर की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो भ्रष्ट लोगों के खिलाफ खड़ा होता है और आम लोगों के लिए अपने तरीके से आवाज उठाता है. फिल्म एक एक्शन ड्रामा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here