NATIONAL : रामनवमी पर संभल में पहली बार निकली भगवा शोभायात्रा, हाथों में तलवार और झंडे लेकर झूमते दिखे श्रद्धालु

0
86

रामनवमी की शोभायात्रा में युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए. उन्होंने साहस और आत्मविश्वास की अनूठी मिसाल पेश की. वहीं, युवा भगवा झंडे लेकर पूरे जोश और उत्साह से झूमते नजर आए.यूपी के संभल में रामनवमी के मौके पर पहली बार विश्व हिंदू परिषद की ओर से भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली गई. यह यात्रा पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें परंपरा, संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला.

रामनवमी की शोभायात्रा में युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए. उन्होंने साहस और आत्मविश्वास की अनूठी मिसाल पेश की. वहीं, युवा भगवा झंडे लेकर पूरे जोश और उत्साह से झूमते नजर आए.इस शोभायात्रा में भगवान राम, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां भी शामिल थीं, जो लोगों को धार्मिक आस्था से भर रही थीं. पूरे रास्ते में भक्ति संगीत, जयकारे और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

शोभायात्रा को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और स्थानीय पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे, ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संभल का गौरवशाली अतीत अब लौट रहा है. इसलिए रामनवमी के मौके पर संभल में भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली जा रही है.

वहीं, अयोध्या रामनवमी पर राममय हो गया है. आज रामलला का सूर्य तिलक हुआ, दोपहर करीब 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ. करीब 4 मिनट रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं. सूर्य तिलक के बाद रामलला की आरती की गई. सूर्य तिलक से पहले कुछ देर के लिए रामलला के पट बंद किए गए थे और गर्भगृह की लाइट बंद कर दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here