ENTERTAINMENT : ‘मै हर किसी की राय पर्सनली नहीं लेती’, नोरा फतेही से तुलना किए जाने पर उर्वशी रौतेला का ट्रोल्स को जवाब

0
82

उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं की है लेकिन वे हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वे ट्रोल्स के निशाने पर भी खूब रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर उन ट्रोल्स को कड़ा जवाब दिया है जो उनकी तुलना बॉलीवुड की डांसिंग दिवा नोरा फतेही से करते रहते हैं.

बता दें कि उर्वशी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में साफ शब्दों में कहा कि वह ऑनलाइन निगेटिविटी से परेशान नहीं होंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रोलिंग से उन पर असर पड़ता है. ‘सनम रे’ की अभिनेत्री ने कहा, मैं हर किसी की राय को पर्सनली नहीं लेती. मैं निगेटिव कमेंट से आसानी से प्रभावित नहीं होती. अगर कोई कुछ रूड बात कहता है, तो भी मैं खुद को परेशान नहीं होने देती. मेरा मानना ​​है कि हर एक्टर इंडस्ट्री में अपनी यूनिकनेस लेकर आता है.”

उर्वशी ने आगे कहा, “उदाहरण के लिए, अगर लोग मेरी तुलना नोरा फतेही या किसी और से करते हैं, तो मुझे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है क्योंकि हर कलाकार का अपना स्पेस होता है. हमारी जनरेशन के लिए अच्छा परफॉर्म करना जरूरी है, ठीक वैसे ही जैसे पास्ट के अभिनेताओं ने बॉलीवुड की ग्रोथ का रास्ता बनाया. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर भूमिका में अपना बेस्ट दें और इंडस्ट्री को आगे बढ़ाते रहें. ”

उर्वशी रौतेला ने अपकमिंग एक्शन ड्रामा जाटा में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ काम करने के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा, “यह वाकई अमेजिंग है! मेरे तीनों हीरो, सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह इस फिल्म का हिस्सा हैं. सनी देओल ने मुझे ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में मेरी पहली मुख्य भूमिका दी, जहां मैंने मिन्नी का किरदार निभाया था. मैंने ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा की पत्नी और एक अन्य प्रोजेक्ट में विनीत कुमार सिंह की पत्नी का किरदार भी निभाया है. इसलिए, एक ही फिल्म में तीनों के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. यह एक रीयूनियन की तरह है, और मैं बेहद खुश हूं.”

बता दें कि फिल्म में उर्वशी ने सिज़लिंग डांस नंबर ‘टच किया’ में जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. सनी देओल स्टारर फिल्म “जाट” 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here