NATIONAL : महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, मराठा शौर्य की याद में आगरा और पानीपत में बनेंगे स्मारक

0
92

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयकुमार रावल के मुताबिक पानीपत की लड़ाई में वहां धरती खून से लाल हो गई थी. अब वहां पर महाराष्ट्र सरकार ने ऐतिहासिक स्मारक बनाने का फैसला लिया है.

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री शंभूराज देसाई और जयकुमार रावल ने पानीपत और आगरा में मराठाओं के शौर्य को उजागर करने वाले स्मारकों को बनाने की घोषणा की. जयकुमार रावल ने कहा की मराठाओं इतिहास देश की इतिहास के पन्नों में महत्वपूर्ण रहा है. पानीपत के भीषण युद्ध में मराठा साम्राज्य का संघर्ष हमेशा से शौर्य का प्रतीक रहा है. मंत्री जयकुमार रावल के मुताबिक पानीपत की लड़ाई में वहां धरती खून से लाल हो गई थी. तब वहां के आम काले हो गए थे. इसलिए उस स्थान को काला आम नाम दिया गया. वहां पर एक ऐतिहासिक स्मारक महाराष्ट्र सरकार ने बनाने का फैसला लिया है.

इसी तरह आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज को कैद किया गया था. उन्होंने अपनी चालाकी से छत्रपति ने दुश्मनों को चकमा देते हुए वहां से पलायन किया था. इस गौरवशाली इतिहास को उजागर करने के लिए आगरा में भी छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज का स्मारक बनाने का प्रस्ताव है.दोनों स्मारकों के लिए महाराष्ट्र के बजट सत्र में प्रावधान किया गया है. साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार की मदद ली जाएगी. महाराष्ट्र के टूरिज्म विभाग को स्मारक बनाने की जिम्मेदारी पर सौंपी गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र टूरिज्म मिनिस्टर शंभुराज देसाई की अगुवाई में आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें बीजेपी कोटे से कैबिनेट मंत्री जयकुमार रावल को समन्वयक के तौर पर नियुक्त किया गया है. जल्द ही इतिहास के एक्सपर्ट, आर्कियोलॉजी विभाग और संबंधित अफसरों की कमेटी स्मारक के जमीन के लिए सर्वे करेगी.

बता दें कि हरियाणा के पानीपत जिले के लोग लंबे अरसे से काला आम स्मारक स्थल को हरियाणा और महाराष्ट्र सरकारों द्वारा भव्य स्मारक में तब्दील करने की मांग करते आए हैं. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 14 जनवरी को काला अंब टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित मराठा शौर्य दिवस के दौरान इस मांग का समर्थन किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here