ENTERTAINMENT : कुकिंग के चक्कर में आलिया भट्ट ने जलाया अपना हाथ, मां सोनी राजदान ने दिया ऐसा रिएक्शन

0
91

आलिया भट्ट एक बार फिर अपनी मां के साथ कुकिंग करती हुई दिखाई दी. लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया. एक्ट्रेस ने अपना हाथ जला लिया.

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों फिल्मों के साथ कुकिंग पर भी काफी ध्यान दे रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस अपनी मां से खाना बनाना सीख रही हैं. जिसकी वीडियोज अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस एप्पल क्रम्बल बनाते हुए दिखाई दी. लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया. जिसमें एक्ट्रेस का हाथ जल गया.

दरअसल आलिया भट्ट ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस की मां किचन में नजर आती हैं. तभी आलिया वहां आती औऱ कहती हैं कि मुझे बनान दो. इसके बाद दोनों मिलकर एप्पल क्रम्बल बनाती हुई नजर आती हैं. तभी कुछ ऐसा होता है कि आलिया का हाथ जल जाता है. दरअसल एक्ट्रेस गलती से एप्पल क्रम्बल रखी गर्म ट्रे को ही छू लेती हैं. जिसकी वजह से उनका हाथ जल जाता है.

आलिया का हाथ जलते ही एक्ट्रेस की मां एकदम परेशान हो जाती है औऱ तुरंत एक्ट्रेस के हाथ को ठंडे पानी में डाल देती हैं. आलिया के लिए मां सोनी राजदान का ऐसा प्यार देखकर फैंस भी उनकी तारीफ करते हुए दिखे. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘इसके लिए मैंने अपना हाथ जलाया..’

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाली हैं. जो साल 2026 में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. इसके अलावा आलिया की पाइपलाइन में फिल्म ‘अल्फा’ भी है. जो इसी साल रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here