ENTERTAINMENT : व्हाइट साड़ी-गजरा और लाल बिंदी में बाबुलनाथ मंदिर पहुंचीं तमन्ना भाटिया, यूजर्स बोले- सुंदर अप्सरा

0
91

तमन्ना भाटिया अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्हें साड़ी में देखा गया था. वो बाबुलनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए गई थीं. इस दौरान वो भक्ति में लीन दिखीं. हाथ जोड़े वो भगवान की आराधना करती दिखीं. सोशल मीडिया पर तमन्ना के वीडियोज वायरल हैं.

तमन्ना के लुक की बात करें तो वो व्हाइट साड़ी में बेहद गॉर्जियस नजर आईं. उनकी साड़ी में रेड और गोल्डन बॉर्डर थी. साथ ही उन्होंने मैचिंग रेड ब्लाउज पहना. तमन्ना ने लुक को मिडिल पार्टेड बन से कंप्लीट किया. साथ ही गजरा लगाया हुआ था. लाल बिंदी उनके लुक को निखार रही थीं. उन्होंने लुक के साथ जूलरी को मिनिमल रखा. सोशल मीडिया पर हर जगह तमन्ना के सादगीभरे लुक की चर्चा है.

बता दें कि तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनका एक्टर विजय वर्मा के साथ अफेयर चल रहा था. लेकिन कुछ समय पहले खबरें आईं कि वो दोनों अलग हो गए हैं. उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया था. ऐसी खबरें थीं कि दोनों अब सिर्फ दोस्त बनकर रहेंगे. तमन्ना और विजय ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

वर्क फ्रंट पर तमन्ना इन दिनों फिल्म Odela 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा तमन्ना का रेड 2 में आइटम सॉन्ग भी नजर आएगा. रेड 2 के ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली. 2026 में वो फिल्म Ranger में दिखेंगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here