‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में फंसी अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड ने सोशल मीडिया पर दमदार वापसी की है. अपने व्लॉग्स के लिए फेमस अपूर्वा के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सबको अनफॉलो कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने दो पोस्ट के साथ शानदार वापसी की है.

अपूर्वा मखीजा ने समय रैना के इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दमदार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी वापसी का एलान किया है. अपने दो इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक में अपूर्वा ने एक पोस्ट में लिखा है- ‘कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो.
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले के बाद अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों का सामना करना पड़ा है. नेटिजन्स ने उनके खिलाफ भद्दे कमेंट्स की बौछार कर दी. ऐसे में अपूर्वा ने अपने दूसरे पोस्ट में अपूर्वा मखीजा ने बहुत सारे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इनमें इंफ्लुएंसर को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर मिल रही धमकियों के मैसेज हैं. इनमें रेप से लेकर शो में की गई बातों को लेकर एसिड अटैक की धमकी देना तक शामिल हैं. अपूर्वा ने जो भयानक कमेंट्स शेयर किए हैं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘ये तो 1% भी नहीं है’.


