UP : ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ, कहती है ड्रम में भर दूंगी…’ पुलिस के दर पर पहुंचा पति

0
121

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी की कथित प्रताड़ना और धमकियों से परेशान एक युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरठ जैसी घटना दोहराने की धमकी देती है और खेती बेचकर पैसे देने का दबाव बना रही है.

मामला गिरवां थाना क्षेत्र के जरर गांव का है. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और अब वह उसी के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रही है. उसने बताया कि पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है और कहती है कि अगर उसकी बातें नहीं मानी गईं तो मेरठ जैसी घटना को अंजाम दे देगी. बता दें कि मेरठ कांड में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर ऊपर से रेत और सीमेंट का घोल डाल दिया था जिससे यह घटना काफी चर्चा में रही थी.

पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी खेती बेचकर पैसे देने का दबाव बना रही है. जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने घर में झगड़ा बढ़ा दिया और जान से मारने की धमकियां देने लगी. तंग आकर युवक ने अब पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगाई है.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संबंधित थाने को जांच सौंप दी गई है. गिरवां थाना पुलिस ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

इस मामले की खबर गांव में फैलते ही चर्चा का विषय बन गई है. ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं लेकिन अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है, जिससे माहौल गरमा गया है.

जहां एक ओर समाज में महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं, वहीं अब पुरुषों के उत्पीड़न के मामले भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. कई बार ऐसे मामले भी देखे गए हैं जहां पुरुष वर्ग अपने अधिकारों के लिए खुलकर सामने नहीं आता, लेकिन इस मामले में पीड़ित युवक ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस के पास जाकर मदद की अपील की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here