दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 13 चोरी के दोपहिया वाहन, दो खतरनाक बटनदार चाकू बरामद किया है.दिल्ली पुलिस की पश्चिमी जिला टीम ने एक बड़े ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का पर्दाफाश कर 7 शातिर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. यह कार्रवाई न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर कड़ा प्रहार भी है. पुलिस ने 13 चोरी के दोपहिया वाहन, दो खतरनाक बटनदार चाकू और एक चोरी किया गया पानी का मीटर बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि किसी संगठित गैंगस्टर फिल्म से कम नहीं है मखन उर्फ चूचा के खिलाफ 22 ,अरुण के खिलाफ 15, केशव के खिलाफ 16, और अन्य आरोपियों पर भी कई मामले दर्ज हैं. ये अपराधी हाल ही में जेल से छूटकर दोबारा वारदातों को अंजाम देने में जुटे थे.
तिलक नगर, ख्याला, हरि नगर, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन और AATS की स्पेशल टीमों ने बीते 72 घंटों में सटीक सूचना व सतर्कता के साथ एक के बाद एक कार्रवाइयाँ कीं. चारा मंडी, झील पार्क, गुलाब हाउस पार्क और तिलक विहार जैसे इलाकों में दबिश देकर चोरों को रंगे हाथों पकड़ा गया.
इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने न सिर्फ 13 वाहन बरामद किए, बल्कि आम जनता में फैले डर और असुरक्षा की भावना को भी करारा जवाब दिया है. बरामद वाहनों में कई वो हैं जो महीनों पहले चोरी हुए थे और जिनकी उम्मीदें पीड़ितों ने लगभग छोड़ दी थीं.

