NATIONAL : बक्सर मेंं वीर कुंवर सिंह पुल से युवती ने गंगा में लगाई छलांग, चप्पल और मोबाइल बरामद

0
117

बक्सर में मंगलवार को लगभग 3 बजे वीर कुंवर सिंह पुराने पुल से एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. लड़की ने आत्महत्या कर ली है. इसकी तलाश के लिए गोताखोर और अंचलाधिकारी को सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल पर मौजूद अखिलेश चौधरी ने बताया कि आधा घंटा पहले सूचना मिली कि एक लड़की पुल से कुद गई है, जहां प्रशासन भी आया. गोताखोर को भी बुलाया गया है.

इस पूरे मामले को लेकर गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना हमको भी पब्लिक के जरिए मिली. यहां आने पर एक चप्पल और मोबाइल बरामद हुआ है, लड़की की नदी में तलाशी के लिए अंचल अधिकारी को बोला गया है. गोताखोर आ रहे हैं. इसके बाद शव की तलाशी की जाएगी. लड़की कौन है? कहां से आई थी, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

बहरहाल वीर कुंवर सिंह पुल आत्महत्या करने वालों के लिए किलिंग जोन बन गया है, जहां जान देने वाले अक्सर कूदते देखे जाते हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरा या पुलिस बल से की जानी चाहिए. ताकि इस तरह के हादसे से लोगों को बचाया जा सके.

हालांकि मोबाइल के आधार पर युवती की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है और ये भी पता लगा रही है कि आखिर मामला क्या है? कयास यह लगाए जा रहे हैं कि युवती ने कहीं प्रेम प्रसंग में तो जान नहीं दे दी है. स्थानीय लोगों का भी मानना है कि लड़की किसी बात को लेकर घर वालों से या अपने किसी दोस्त से नाराज रही होगी, तभी ये खौफनाक कदम उठाया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here