ENTERTAINMENT : ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2 में ‘तुलसी’ के किरदार में नजर आएंगीं स्मृति ईरानी, एकता कपूर ने कर दिया कंफर्म!

0
109

एकता कपूर ने अपने धारावाहिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टेलीविजन में क्रांति ला दी। हालाँकि इसमें कई उतार-चढ़ाव थे और एक ऐसी कहानी थी जिस पर यकीन करना मुश्किल था, फिर भी, ये हाउसवाइफ, वर्किंग वुमन, दादियों और नानी का फेवरेट था. इस सीरियल में स्मृति ईरानी द्वारा निभाया गया ‘तुलसी विरानी’ का किरदार भी घर-घर फेमस था. यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला धारावाहिक था जिसने आठ साल तक सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की. कुछ टाइम से चर्चा थी कि एकता कपूर पुरानी लीड के साथ दूसरा सीज़न बनाने जा रही हैं. फाइनली मेकर्स ने इसकी पुष्टि कर दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर ने अपने कल्ट शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के कमबैक कीपुष्टि कर दी है. उन्होंने न केवल शो की वापसी कंफर्म की है बल्कि यह भी खुलासा किया कि दूसरा सीज़न 150 एपिसोड लंबा होगा. इसके पीछे की वजह बताते हुए एकता ने बताया कि जब ओरिजिनल टीवी शो खत्म हुआ था, तो 2000 एपिसोड के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 150 एपिसोड कम रह गए थे. उन्होंने कहा, “इस प्रोग्राम के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को फिर एक साथ लाकर 150 एपिसोड पूरे करके 2000 एपिसोड तक पहुंचाया है, यह शो इसका हकदार है.”

इतना ही नहीं, एकता कपूर ने आगे बताया कि रीबूट में एक पॉलिटिशियन भी होगा, जिससे शो में स्मृति ईरानी की ‘तुलसी विरानी’ के रूप में वापसी का हिंट मिलता है. एकता ने कहा,”हम पॉलिटिक्स को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं, या बेहतर होगा कि पॉलिटिशियन को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं.”

इससे पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रीबूट सीरीज़ में ओरिजनल कास्ट अमर उपाध्याय ‘मिहिर विरानी’ और स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ के रूप में नज़र आएंगे. हालाँकि, एकता ने यह पुष्टि नहीं की कि ‘मिहिर’ की भूमिका कौन निभाएगा. लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय से इस बारे में बातचीत चल रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here