ENTERTAINMENT : लता मंगेशकर के गाने से भक्ति रस में डूबी सिंगर श्रेया घोषाल…….

0
73

सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में अपने कंसर्ट में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का अमर भजन गाकर लोगों को खुश कर दिया है. इस कॉन्सर्ट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

भक्ति, संगीत और श्रद्धा का एक अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब फेमस बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने हालिया लाइव कंसर्ट में स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाए गए अमर भजन ‘राम भजन कर मन’ को बेहतरीन अंदाज में पेश किया.श्रेया की मधुर और भावपूर्ण आवाज सुनकर फैंस की आंखें नम हो गईं और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. इस कंसर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोग देख और सराह रहे हैं.

पॉपुलर भजन ‘राम भजन कर मन’ भजन को मूल रूप से लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था, जिन्होंने इसे अपनी मीठी आवाज से अमर बना दिया था. अब उसी भजन को सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने श्रेया घोषाल की आवाज में पेश किया है. .

इस अवसर पर श्रेया घोषाल ने कहा, ‘ये भजन मेरे लिए सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम के चरणों में डेडीकेशन का जरिया है. जब मैंने इसे गाया, तो लगा जैसे मैं खुद श्रीराम के सामने मौजूद हूं. लता दीदी की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है. मैंने कोशिश की है कि उनके भाव को बनाए रखते हुए इस भजन को अपनी श्रद्धा और आत्मा से सजाऊं.’

भजन की भावपूर्ण पेशकश को लेकर सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने इसे आध्यात्मिक चेतना से भरपूर एक कोशिश बताई है, जिससे नवीन पीढ़ी को भारतीय संगीत, संस्कृति और भक्ति की परंपरा से जोड़ा जा सके. ये भजन ना सिर्फ पुराने श्रोताओं के लिए एक भावुक स्मृति बन गया है, बल्कि युवा पीढ़ी के बीच भी इसे बड़ी संख्या में सराहा जा रहा है.

गौरतलब है कि सारेगामा इंडिया लिमिटेड, जो पहले ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाती थी, भारतीय संगीत की सबसे समृद्ध धरोहरों में से एक है. यह संस्था पारंपरिक और भक्ति संगीत को संजोने के साथ-साथ उसे डिजिटल माध्यमों के जरिए बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here