NATIONAL : शिक्षा मंत्री की गाड़ी से लटकी रही महिला, बढ़ गई कार, अभ्यर्थियों को इग्नोर कर निकल गए सुनील सिंह

0
121

टीआरई-3 शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग लगातार कर रहे हैं. अगर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होता है तो कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनके अच्छे नंबर हैं. उनको नौकरी मिलेगी. बिहार के पटना में TRE-3 के शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सरकार के पास गुहार लगा रहे हैं. यह अभ्यर्थी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बार इन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह के आवास का भी घेराव किया है, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही.

इनका कहना है इनको सिर्फ डेडलाइन दी जा रही है. कुछ दिन पहले सैकड़ों की संख्या में टीआरई-3 के अभ्यर्थी जब शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने पहुंचे थे, तब घेराव के दौरान मंत्री ने खुद उनके सामने उपस्थित होकर भरोसा दिया था कि आपकी समस्याओं का निदान जल्द कर दिया जाएगा, लेकिन इन शिक्षक अभ्यार्थियों को अब तक निराशा ही हाथ लगी है.

ऐसे में आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि शिक्षा मंत्री के समक्ष पहुंचे इन अभ्यर्थियों ने दोबारा अपनी मांगों को रखा. एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री सुनील सिंह की गाड़ी पर भी लटक गई. यह महिला अपनी समस्या मंत्री सुनील सिंह को बता रही थी, लेकिन मंत्री की गाड़ी बढ़ती ही चली गई. इस दौरान मंत्री सुनील सिंह को कई लोगों ने अपना ज्ञापन दिया, लेकिन उस ज्ञापन को मंत्री ने लिया तक नहीं. कई फरियादियों के कागज हाथ में लेकर शिक्षा मंत्री ने फेंक दिए. उनकी बात बिना सुने मंत्री निकाल गए

दरअसल पटना जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार से शुक्रवार तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हुए फरियादियों की मंत्री फरियाद सुनते हैं. वहीं BPSC TRE-3.0 के शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात करने जेडीयू दफ्तर आए थे. अभ्यार्थियों की मांग है कि सपप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए.

टीआरई-3 शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होता है तो कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनके अच्छे नंबर हैं. उनको नौकरी मिलेगी. अभ्यर्थियों ने कहा है कि कई अभ्यर्थी हैं, जिनकी तीन-तीन पदों पर नौकरी हुई है. ऐसे में वह तो एक ही पद पर ज्वाइन करेंगे तो जो दो पद रिक्त पड़े हैं, उसे सप्लीमेंट्री रिजल्ट के तहत भरा जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here