जब पुलिस नहीं आई, तो Zomato बॉय बन हया ट्रैफिक पुलिस…डिलीवरी छोड़ करने लगा ये काम……..

0
122

पुणे में ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय ने ट्रैफिक जाम से परेशान होकर खुद सड़क पर उतरकर गाड़ियों को कंट्रोल करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने तारीफ की और पुलिस पर सवाल उठने लगे……….

पुणे में एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय ने ऐसा काम किया है, जिसे देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद ट्रैफिक कंट्रोल करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार की रात करीब 11:30 बजे का है, जब पुणे के मुंधवा चौक पर भारी जाम लगा हुआ था. उस वक्त ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं थी, ऐसे में ज़ोमैटो बॉय ने खुद मोर्चा संभाला और सड़क पर उतरकर गाड़ियों को सही रास्ता दिखाने लगा.

पुणे के पूर्वी हिस्से में आने वाला मुंधवा चौक अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनता है. खासकर केशवनगर इलाके में रहने वाले लोगों को रोजाना इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. शनिवार रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब गाड़ियां एक-दूसरे में उलझ गईं और जाम लंबा होता चला गया. तभी वहां से गुजर रहा एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट यह सब देखकर रुक गया और बिना देर किए लोगों की मदद करने लगा. उसके इस कदम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. लोग कमेंट्स में उस डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर हर कोई थोड़ा आगे बढ़े तो समाज में बहुत बदलाव आ सकता है. कई यूज़र्स ने उसे “रियल हीरो” कहा है.

गौरतलब है कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया कि ट्रैफिक जाम के मामले में पुणे दुनिया का तीसरा सबसे भीड़भाड़ वाला शहर है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने ट्रैफिक की स्थिति में काफी सुधार किया है. पुलिस का कहना था कि अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है, सिग्नल सिस्टम बदले गए हैं और सड़क किनारे पार्किंग की नई व्यवस्था की गई है. लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही दिखती है. ट्रैफिक की परेशानियां अब भी जस की तस बनी हुई हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here